Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Anger in computer market due to lack of development work in Janakpuri in Sanjay Place…#agranews
आगरालीक्स…संजय प्लेस में जनकपुरी के विकास कार्य न होने से कम्प्यूटर मार्केट में गुस्सा. कम्प्यूटर कारोबारियों ने किया प्रदर्शन, जताया विरोध
संजय प्लेस में सज रही जनकपुरी को लेकर इस समय जोरदार तरीके से तैयारियां चल रही हैं. हालांकि विकास कार्य तेजी से न होने और कई जगह अनदेखी होने पर कारोबारियों में नाराजगी भी है. खासकर कम्प्यूटर कारोबारियों में इसको लेकर गुस्सा है. उनका कहना है कि जनकपुरी में कई मार्केट में विकास कार्य हो रहे हैं लेकिन कम्प्यूटर मार्केट की अनदेखी की जा रही है. आज कम्प्यूटर कारोबारियों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया और विकास कार्य न कराने को लेकर आरोप भी लगाए. उन्होंने समिति से अनदेखी न करने की भी मांग उठाई.
बता दें कि इस समय संजय प्लेस में जनकमहल सहित मुख्य रोडों पर गेटों का निर्माण कार्य चल रहा है. पुलिस चौकी के पास पार्किंग में भव्य जनकमहल का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं संजय प्लेस को आने वाले हर मार्ग पर भव्य गेट बनाया जा रहा है. यश बैंक से आजाद पेट्रोल पंप तक जाने वाले मार्ग को जनकपुरी के दौरान राजपथ का नाम दिया गया है.