Agra News: Agra metro achieves a momentous feat; all U-Girders for elevated stretch erected…#agranews
आगरालीक्स…आगरा मेट्रो के तीन प्रायरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटेड भाग का काम पूरा. आज रखा गया अंतिम यू—गर्डर. अब पूरा फोकस अंडरग्राउंड मेट्रो के लिए…
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में सिविल निर्माण कार्य पूरा हो गया है। सोमवार को डिपो लाइन में आगरा मेट्रो टीम द्वारा पूजा-अर्चना के बाद अंतिम यू गर्डर का परिनिर्माण सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया। इस दौरान आगरा मेट्रो के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार राय सहित मेट्रो के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बता दें कि आगरा मेट्रो टीम द्वारा प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में तीन स्टेशन (ताज ईस्ट गेट, बसई एवं फतेहाबाद रोड) का निर्माण किया गया है। प्रायॉरिटी सेक्शन में 684 पाइल, 171 पाइलकैप एवं 171 पियर (पिलर) के निर्माण के बाद 196 यू गर्डर के प्रयोग से 3.2 कि.मी. लंबे ऐलिवेटिड भाग का निर्माण किया गया है।
फिलहाल, आगरा मेट्रो प्रायॉरिटी कॉरिडोर के ऐलिवेटिड भाग में ट्रैक, ट्रैक्शन, सिग्नलिंग आदि सिस्टम का काम तेज गति के साथ किया जा रहा है। यूपी मेट्रो द्वारा तीनों स्टेशन एवं पिलर्स पर मनमोहक पेंटिंग के जरिए शहर की संस्कृति को दिखाने की कोशिश की गई है। इसके साथ ही ऐलिवेटिड भाग शहर की ऐतिहासिक विरासत को दर्शाने हेतु मीडियन एवं स्टेशन परिसर में जाली का प्रयोग किया गया है।

गौरतलब है कि ताजनगरी में 29.4 किमी लंबे दो कॉरिडोर का मेट्रो नेटवर्क बनना है, जिसमें 27 स्टेशन होंगे। ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा के बीच 14 किमी लंबे पहले कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. इस कॉरिडोर में 13 स्टेशनों का निर्माण होगा। जिसमें 6 एलीवेटिड जबकि 7 भूमिगत स्टेशन होंगे. इस कॉरिडोर के लिए पीएसी परिसर में डिपो का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच लगभग 16 कि.मी. लंबे दूसरे कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा, जिसमें 14 ऐलीवेटेड स्टेशन होंगे। इस कॉरिडोर के लिए कालिंदी विहार क्षेत्र में डिपो का निर्माण किया जाएगा।