World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra News : Agra Police bust Gangster Ankush Mangala & Sanjay Kalia IPL 2023 Betting racket #agra
आगरालीक्स ….आगरा में जमानत पर छूटने के बाद गैंगस्टर बुकी अंकुश मंगला लगवा रहा आईपीएल में सटटा, किराए पर लिए फ्लैट पर छापा, पांच अरेस्ट। नोटों की गडडी, तमाम लोगों के नाम।

आगरा के ब्रज धाम फेज वन निवासी अंकुश मंगला को पुलिस ने दिल्ली एनसीआर में सटटा लगाते हुए पकड़ा था, उसे जेल भेजने के साथ ही गैंगस्टर में कार्रवाई करते ही कोठी सहित अन्य संपत्ति कुर्क की थी। अंकुश मंगला जमानत पर जेल से बाहर आ गया है, उसने दोबारा से सटटे का काम शुरू कर दिया है। आईपीएल में अंकुश मंगला सटटा लगवा रहा था।
मंगलम शिला में किराए पर लिया फ्लैट, फर्जी आईडी से सटटा
पुलिस उपायुक्त सूरज राय ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम ने मंगलम शिला अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 303 में छापा मारा। यहां से अमित अग्रवाल निवासी खेरागढ़, सोनू अग्रवाल निवासी यमुनोत्री कर्मयोगी कमला नगर और बंटी मथुरिया निवासी राहल नगर दहतोरा को अरेस्ट कर लिया। इन्होंने पूछताछ में बताया कि अंकुश मंगला और आशीष सिंघल ने आईपीएल में सटटा लगाने के लिए आनलाइन क्रिकेट गुरु नाम के एप पर आईडी उपलब्ध कराई थी, आईडी के लिए दोनों ने अपने फर्जी पते से आधार कार्ड बनवाया था, इसी से आईपीएल में सटटा लगवा रहे थे।
संजय कालिया के गुर्गे भी पकड़े
पुलिस ने दूसरी कार्रवाई शास्त्री पुरम स्थित शेखर रेजीडेंसी में की। पुलिस ने यहां से राजीव चैपड़ा और संदीप गुलाटी को अरेस्ट किया है, पूछताछ में बताया कि संजय कालिया ने किराए पर कमरा दिलवाया था। पुलिस ने दो जगह छापे में पांच लोगों को अरेस्ट किया है और आठ लाख से अधिक कैश जब्त किया है।
नोटों की गडडी तैयार करने स्टेपलर मशीन सहित लैपटाप जब्त
पुलिस ने 8.14 लाख रुपये, तीन लैपटाॅप, नोटों की गडडी तैयार करने वाली स्टेपलर मशीन, तीन डोंगल, एक वाईफाई, सात चेकबुल, एक सिम कार्ड, डायरी, पांच बैग, आनलाइन सटटे का लेखाजोखा