Agra News: Agra police caught six members of solver gang, gave GD exam by pasting fake finger prints…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में पुलिस ने पकड़ा सॉल्वर गैंग. मास्टरमाइंड सहित छह अरेस्ट. एसएससी की जीडी परीक्षा में अंगूठे पर नकली फिंगर प्रिंट चिपकाकर दी परीक्षा. ऐसे हुआ भंडाफोड़
थाना सैंया पुलिस ने अभी फिलहाल में चल रहे एसएससी की जीडी की परीक्षा में शामिल एक सॉल्वर गैंग को पकड़ा है.इसमें कुल छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी सिटी आगरा के अनुसार ये सॉल्वर गैंग इस प्रकार काम करता था कि पहले जिस व्यक्ति की परीक्षा होती थी उस व्यक्ति के स्थान पर एक सॉल्वर को बैठा दिया जाता था और सॉल्वर परीक्षा को सकुशल दे पाए इसके लिए, उसकी पहचान के लिए एक नकली फिंगर प्रिंट तैयार किया जाता था जो कि सॉल्वर अपने अंगूठे में चिपकाकर जाता था. इसके अलावा एडमिट कार्ड में लगे कैंडिडेट के फोटो को भी धुंधला कर दिया जाता था जिससे कि उसकी पहचान न हो पाए. इस गैंग में शामिल लोग परीक्षार्थी से एक मोटी रकम वसूलते हैं.
पूछताछ में सामने आया है कि एक परीक्षा के लिए ये सॉल्वर गैंग एक लाख रुपये लेता था. पुलिस ने इस पूरे गैंग का भंडाफोड़ किया है. इनके पास से नकली फिंगर प्रिंट, जो इन्होंने बनाए थे, साथ में दो दस्तावेज जो परीक्षा में इस्तेमाल किए जाते थे पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से एक लैपटॉप, दो चेकबुक, एक एडमिट कार्ड, दो फिंगर प्रिंट और 21 हजार 750 रुपये बरामद किए हैं. उक्त् घटना कुणाल पब्लिक स्कूल थाना सैंया की घटना हैं जहां पर 11 जनवरी को हुई परीक्षा में पुष्पेंद्र नाम के परीक्षार्थी के स्थान पर भगत सिंह नाम का व्यक्ति ने परीक्षा दी और अपने अगूठे पर नकली फिंगर प्रिंट चिपकाकर प्रवेश किया. इस गैंग के अन्य मास्टरमाइंड भी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं.
दीपू उर्फ देवेंद्र
पवन कुमार
कुलदीप सिंह
धर्मेन्द्र उर्फ डीके
को अरेस्ट किया है.