Agra News: Agra police officers alert after Jhansi fire incident. Instructions to check fire equipment in schools, markets, malls…#agranews
आगरालीक्स...झांसी अग्निकांड की घटना के बाद चेते आगरा के पुलिस अधिकारी. स्कूलों, बाजारों,मॉल्स में फायर उपकरणों की जांच करने के निर्देश. अग्निशमन अधिकारियों को दिए ये निर्देश
झांसी मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में हुए भीषण अग्निकांड में 10 नवजात बच्चों की मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया है. मेडिकल कॉलेज में लापरवाही का एक बड़ा कारण यहां के एक्सपायर फायर उपकरण थे.जो कि इमरजेंसी में नहीं चले. इस मामले की अब उच्चस्तरीय जांच की जा रही है लेकिन इस घटना के बाद हर जिले के अधिकारियों को सचेत कर दिया है. आगरा में भी पुलिस अधिकारी घटना को लेकर अलर्ट हुए हैं और अग्निशमन अधिकारियों के साथ बैठक कर निर्देश दिए हैं.
सोनम कुमार, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी व फायर अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में कमिश्नरेट आगरा में आग लगने की घटनाओं के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां अतिरिक्त अग्निशमन उपकरणों की तैनाती, आपातकालीन सेवाओं के लिए हॉटलाइन नंबर की उपलब्धता और प्रचार, सभी सार्वजनिक और निजी भवनों में अग्निशमन उपकरणों (जैसे फायर अलार्म, स्प्रिंकलर सिस्टम) की नियमित जांच, औद्योगिक क्षेत्रों में आग बुझाने के यंत्रों की कार्यक्षमता, जनजागरूकता अभियानों का संचालन, बाजारों, मॉल्स, और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने, निर्माण स्थलों पर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने, बड़े पैमाने पर आग लगने की स्थिति के लिए विशेष योजना तैयार करने, आग लगने के मामलों में राहत एवं बचाव कार्य को तेजी से संचालित करने हेतु रणनीतियां एवं सभी घटनाओं की जांच और रिपोर्टिंग के लिए विशेष समिति गठित कर सुरक्षा उपायों की समय-समय पर समीक्षा और अद्यतन करने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए.