Agra News: Freshers party held at Seth Padam Jain Institute of Management…#agranews
आगरालीक्स…आागरा में टीचर्स डे पर नए स्टूडेंट्स के लिए हुई फ्रेंशर्स पार्टी. डांस और गेम्स के साथ रैंपवॉक किया. विजेताओं को किया सम्मानित
सेठ पदम जैन प्रबंध संस्थान में नवागत विद्यार्थीयों के लिए फ्रेशर्स पार्टी “आरंभ” का अयोजन किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी और शिक्षक पार्टी थीम के अनुसार उत्सव के रंगों में दिखे। समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाने के साथ की गई, जिसने कार्यक्रम को आधिकारिक शुरुआत दी। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. स्वाति माथुर ने अपने संबोधन में नए छात्रों की उपस्थिति की सराहना की। उन्होंने आयोजन के लिए वरिष्ठ छात्रों की मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की और नवागत छात्रों से उम्मीद जताई कि वे भी अपने सीनियर की तरह संस्थान की सभी गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई, जिसे सुहानी ने बड़े मनोयोग से प्रस्तुत किया। इसके बाद, छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों का दिल जीत लिया। अमीषा और जानवी ने “मोरनी बनके” पर शानदार नृत्य प्रदर्शन किया, जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा। इसके बाद, MBA के जूनियर्स पिंकी, जयती, प्रियांशी, तिषा, वैषाली और नुपुर ने “देसी गर्ल” पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें उनके समन्वय और ऊर्जा ने सबका दिल जीत लिया।
नव्या, जानवी, रत्ना और तानू ने “बरसों रे मेघा” पर नृत्य किया। सुहानी और सृष्टि ने “हवा हवाई” पर अपने नृत्य से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, और तनू ने “घूमर” पर एक अद्वितीय और आकर्षक एकल नृत्य का प्रदर्शन किया। इसके अतिरिक्त, हर्षित ने “सजधज के” पर नृत्य किया, जो दर्शकों के बीच काफी सराहा गया। विवेक, अनुभव, विश्वजीत, रामगोपाल, दीपेंद्र और अभय ने “चलाओ ना नैनो” पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया, जिसमें उनकी तालमेल और प्रदर्शन ने शो का आनंद दोगुना कर दिया। छात्रों द्वारा आयोजित खेलों में बैलून गेम, म्यूजिकल चेयर, पिरामिड गेम और क्विज शामिल थे, जिनका उद्देश्य मनोरंजन के साथ साथ छात्रों के बीच की दोस्ती और सामंजस्य को बड़ाना था।
विजेताओं का चुनाव रैंपवाक, अपीयरेंस और प्रदर्शन के आधार पर किया गया। जिसमे इस वर्ष के मिस्टर और मिस फ्रेशर का ताज मिस्टर आकाश और मिस जयती भटनागर को दिया गया, मिस्टर ऑल राउंडर व मिस ऑल राउंडर के लिए गौरव व पिंकी उपरैती को चुना गया, वहीं शाइनिंग स्टार मिस्टर व मिस का ख़िताब विश्वजीत व राधा कुशवाह ने जीता। डा रूचिरा प्रसाद, डा श्वेता चौधरी, डा श्वेता गुप्ता, डा जागृति असीजा की उपस्तिथि रही। नव्या, अमीषा, सृष्टि, सुहानी, सुमित, हर्षित, सौरभ आदि ने व्यवस्थाओं में सहयोग दिया।