आगरालीक्स…आगरा में मौसम अब अच्छा हो गया है. बारिश नहीं भी होगी फिर भी तापमान रहेगा कम. जानें आज का तापमान और आने वाले दिनों का मौसम अपडेट
आगरा में मौसम अब अच्छा हो गया है. बारिश न होने और धूप निकलने के बावजूद मौसम में गर्माहट अब ज्यादा नहीं रही है. तापमान अभी भी सामान्य से नीचे बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है तो वहीं न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अभी भी अधिक है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले दिनों मे आसमान साफ ही रहेगा और तापमान लगातार ऐसा ही रहेगा. दीपावली से पहले सर्दी का अहसास होने लगेगा.