Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
Agra News: Free health checkup camp in Agra on 29th January…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में निशुल्क हैल्थ चेकअप कैम्प 29 जनवरी को. समर्पण चैरिटेबल ट्रॉमा हॉस्प्टिल में प्रख्यात चिकित्सकों द्वारा दिया जाएगा परामर्श
समर्पण चैरिटेबल ट्रॉमा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर इकाई समर्पण समिति द्वारा 29 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक एक निशुल्क हैल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया जा रहा है. समिति अध्यक्ष अजय कंसल ने बताया कि प्रख्यात चिकित्सकों डॉ. अनुराग जैन, डॉ. प्रीति जैन, शिशु एवं नवजात रोग विशेषज्ञ एवं डॉ. मोनिका अग्रवाल स्त्री रोग विशषज्ञ द्वारा निशुल्क परामर्श दिया जाएगा.

हॉस्प्टिल निदेशक राकेश सुरेका द्वारा बताया गया कि समर्पण चैरिटेबल ट्रॉमा हॉस्पिटल एंड रिसर्च द्वारा आवश्यक मरीजों को दवाइयां लागत मूल्य पर उपलबध करवाई जाएंगी. डिजिटल एक्सरे, पैथोलॉजी, सीटी, अल्ट्रा साउंड आदि की सुविधाएं भी रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी. सचिव अनिल अग्रवाल गणपति द्वारा बताया गया कि मरीज सुबह 10 बजे अपने पुराने पर्चे, जांच रिपोर्ट व एक्सरे आदि के साथ हॉस्पिटल में संपर्क करें. मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अपूर्वा जैन ने बताया कि समिति का मकसद समाज के जरूरतमंद लोगों को उचित रियायती दर गुणवत्ता के साथ उपलब्ध कराना है. प्रेस वार्ता में ब्लड बैंक निदेशक बृज मोहन अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष आलोक अग्रवाल व गोपाल गुूप्ता आदि उपस्थित रहे.