Agra news: Agra’s ISBT, Idgah and Agra Fort bus stand will be developed on the lines of airport, tender issued
आगरालीक्स…. आगरा के आईएसबीटी, ईदगाह और आगरा फोर्ट बस स्टैंड एयरपोर्ट की तर्ज पर पीपीपी मॉडल से विकसित होंगे। टेंडर हुए जारी।
23 बस अड्डे पीपीपी मॉडल, आगरा-लखनऊ के तीन-तीन बस स्टैंड शामिल

प्रदेश की 23 बस स्टैंडों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर विकसित करने के लिए टेंडर जारी कर दिया गए हैं। एयरपोर्ट की तर्जपर बनने वाले इन बस स्टैंडों में आगरा के तीन बस अड्डे आईएसबीटी, ईदगाह, आगरा फोर्ट, लखनऊ के तीन चारबाग, गोमतीनगर और अमौसी शामिल हैं।
कौशांबी वाराणसी प्रयागराज के भी बस अड्डे
इसके अलावा कानपुर का झकरकटी, गाजियाबाद का कौशांबी, वाराणसी कैंट, प्रयागराज सिविल लाइंस व जीरो रोड डिपो, मेरठ का सोहराबगेट, का टेंडर जारी किया गया है।
मथुरा और अलीगढ़ के बस स्टैंड भी शामिल
इस सूची में अलीगढ़ का रसूलाबाद, मथुरा का पुराना बस अड्डा, गाजियाबाद, गोखपुर, साहिबाबाद, अयोध्या धाम, बरेली, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर, मिर्जापुर और रायबरेली के लिए भी टेंडर जारी कर दिया गया है।
30 जनवरी को खुल जाएंगे टेंडर
परिवहन विभाग के सूत्रों के मुताबिक बिड का शेड्यूल तैयार हो गया है। आज से प्रपत्रों की अपलोडिंग शुरू हो गई है। 30 जनवरी को टेक्निकल बिड खुलेंगी।