Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Cricket News: England beat Pak bowlers in the second Test as well, Australia in strong position against West Indies
नईदिल्लीलीक्स….इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में भी पाक के खिलाफ वनडे मैचों जैसी शुरुआत। पांच विकेट भी गंवाए। आस्ट्रेलिया वेस्टइंडीज पर फिर हावी।
मुल्तान की पिच पर जमकर रन बरसे

टी-20 और वनडे चैंपियन इंग्लैंड ने बेन स्ट्रोक की कप्तानी में टेस्ट क्रिकेट में परिणाम निकालने के लिए तेज बल्लेबाजी का जो नजरिया अपनाया है, उसे कायम रखते हुए आज से मुल्तान में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच में भी धुआंधार पारी की शुरुआत की।
लंच तक 180 रन ठोके, पांच विकेट भी गंवाए
इंग्लैंड ने लंच तक 33 ओवर के खेल में 180 रन का स्कोर खड़ा कर दिया, जो अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि इस दौरान इंग्लैंड ने पांच विकेट भी गंवाए हैं लेकिन रनों की रफ्तार को कम नहीं पड़ने दिया है। लंच तक कप्तान स्टोक 14 और जेक्स बिना कोई रन बनाए खेल रहे थे।
पहला टेस्ट भी इसी अंदाज में जीता था
उल्लेखनीय है पहले टेस्ट में भी इंग्लैंड ने इसी तरह का रवैया अपनाते हुए पाकिस्तान को मात दी थी।
आस्ट्रेलिया ने 511 रन पर पारी घोषित की

आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रही टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में आस्ट्रेलिया ने अपनी स्थिति को काफी मजबूत कर लिया है। गुलाबी गेंद से खेले जा रहे मैच की कप्तानी स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 511 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
लाबुशाने का लगातार तीसरा शतक
इस मैच में लाबुशाने ने 163 रन का स्कोर खडा किया। दो टेस्ट मैचों में लाबुशाने का लगातार तीसरा शतक है। इस मैच में ट्रेवस हेट ने भी 175 रन की शानदार पारी खेली।
पेट कमिंस चोटिल, स्मिथ कर रहे कप्तानी
कप्तान पैट कमिंस की मांसपेशियों में खिंचाव के चलते स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी गई है। चार टेस्टमैचों की श्रृंखला के बाकी बचे दो मैचों में भी स्टीव को ही कप्तानी करनी पड़ सकती है।