Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Agra News: SGST action continued overnight at Bachoomal & Sons and Women’s Plaza in Agra. investigation completed…#agranews
आगरालीक्स..आगरा के बच्चूमल एंड संस और वूमन्स प्लाजा पर रातभर चली एसजीएसटी की कार्रवाई. जांच पूरी…जानें पूरी खबर
आगरा में रेडीमेड गारमेंट्स के सबसे बड़े शोरूम बच्चूमल एंड संस और इसी ग्रुप के वूमन्स प्लाजा पर राज्य वस्तु एवं सेवा कर की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 28 घंटे तक चली कार्रवाई में टीम ने व्यापार स्थल पर गणना किए गए स्टॉक और लेखा पुस्तकों में घोषित स्टॉक में भारी अंतर पाया है. जांच टीम द्वारा कमियों के आधार पर जांच के दौरान ही 1.2 करोड़ रुपये डीआरसी—3 के माध्यम से जमा कराए गए हैं. इसके अलावा अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.
बता दें कि बुधवार को राज्य वस्तु एवं सेवा कर की टीम ने आगरा में रेडीमेंड गारमेंट्स के सबसे बड़े शोरूम बच्चूमल एंड संस के प्रतिष्ठानों पर जांच शुरू की थी. टीम ने बच्चूमल एंड संस और इसी ग्रुप की अन्य फर्म वूमन्स प्लाजा के कुल चार प्रतिष्ठानों पर एक साथ कार्रवाई की. रात भर जांच की गई. करीब 28 घंटे तक यह कार्रवाई की गई. अपर आयुक्त ग्रेड वन मारुति शरण चौबे के अनुसार 20 से अधिक अधिकारी जांच में जुटे रहे. बताया जाता है कि फर्म द्वारा बड़ी मात्रा में इनपएलिजिबल आईटीसी क्लेम करते हुए इसका सेटआफ करदेयता से किया जा रहा है. ऐसी आईटीसी में बिल्डिंग मैटेरियल और लग्जरी कार की आईटीसी शामिल थीं. जांच टीम को व्यापार स्थल पर गणना किए गए स्टॉक और एकाउंट्स में दर्ज स्टॉक में भारी अंतर भी मिला है. टीम द्वारा जांच के दौरान ही 1.2 करोड़ रुपये डीआरसी—3 के माध्यम से जमा कराए गए हैं.