आगरालीक्स…आगरा के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल श्रीवास्तव बने इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष
तीस वर्ष से शहर में कार्यरत वरिष्ठ प्रख्यात एवं लोकप्रिय अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ अतुल श्रीवास्तव को इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है l विगत दिनों 28 नवंबर से 3 दिसंबर 2022 में संपन्न, इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्होंने अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया l
एसोसिएशन के 67 वर्ष के इतिहास में यह एक विलक्षण उपलब्धि है कि डॉ अतुल श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश राज्य से छठे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. ज्ञात हो कि उनके पूजनीय पिता जी स्वर्गीय डॉ के पी श्रीवास्तव भी वर्ष 1997 में इस पद को सुशोभित कर चुके हैं l चुनाव द्वारा चयनित पिता पुत्र की यह उपलब्धि अपने आप में एकमात्र एवं अद्वितीय है l पूर्व में पिता पुत्र, दोनों ही अलग अलग वर्षों में, उत्तर प्रदेश ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन के सचिव एवं अध्यक्ष पद को भी सुशोभित कर चुके हैं l
स्मरण रहे कि डॉ श्रीवास्तव का दिल्ली गेट स्थित “डॉ के पी श्रीवास्तव हॉस्पिटल” विगत 45 वर्षों से समस्त हड्डी रोगों एवं फ्रैक्चर उपचार व पोलियो ग्रस्त बच्चों के नि:शुल्क इलाज में कार्यरत एवं अग्रसर है l डॉ अतुल श्रीवास्तव को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई एवं अभिनन्दन l