Agra News: Agra’s temperature likely to reach 46 degree Celsius this week…know the forecast here…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में दिन के साथ अब रात को भी गर्मी कर रही परेशान. मौसम विभाग ने जताई 46 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जाने की संभावना…
आगरा में अब दिन के साथ रात को भी गर्मी महसूस होने लगी है. दिन के समय तो कूलर की हवा भी महसूस नहीं हो रही. सुबह से ही सूरज की तपिश निकलना शुरू हो जाती है और दस बजे के बाद तो धूप में एक पल भी ठहरना मुश्किल सा लगने लगता है. दोपहर के समय तो ऐसा लगता है जैसे आसमान से आग बरस रही हो. तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा और ये सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

46 डिग्री पहुंचेगा तापमान
आगरा में गर्मी अभी और परेशान करेगी. दिन के साथ रात का भी तापमान बढ़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले सप्ताह में आगरा का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है.