Agra Police campaign against Drink & Drive with Breath analyzer#Agra
Agra News: Agreement made in 11 couples at family counseling center in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बैंककर्मी पत्नी का मोबाइल चेक करता था पति. पत्नी पहुंच गई पुलिस के पास. दोनों ने चार साल पहले की थी लव मैरिज लेकिन अब….
आगरा में पति पत्नी के बीच शक करने का नया मामला सामने आया है लेकिन इसमें पत्नी नहीं बल्कि पति अपनी पत्नी पर शक करने लगा और चोरी छुपे उसका मोबाइल चेक करने लगा. पत्नी ने कई बार पति को समझाया लेकिन वो नहीं माना. इससे नाराज होकर पत्नी ने पुलिस में उसकी शिकायत कर दी. रविवार को परिवार परामर्श केंद्र पर पुलिस ने दोनों को बुलाकर सुलह कराई.
ये है मामला
रविवार को शाहगंज के रहने वाले पति-पत्नी पुलिस लाइन में काउंसलिंग के लिए पहुंचे. पति आठवीं पास है और जूता कारीगर है जबकि पत्नी ग्रेजुएट है और बैंक में नौकरी करती है. दोनों ने चार साल पहले लव मैरिज की थी. पत्नी ने बताया कि घरवालों की मर्जी के खिलाफ यह शादी हुई थी. शादी के बाद पति की कमाई से घर का खर्चा नहीं चलता था तो उसने दो साल पहले एक प्राइवेट बैंक में नौकरी कर ली.
पत्नी ने आरोप लगाया कि एक साल से पति उस पर शक करने लगा है और उसके मोबाइल को चेक करता है. मौका मिलते ही वह पत्नी के मोबाइल को ले लेता है और उसे खंगालने लगता है. पत्नी ने बताया कि कई बार पति को समझाया लेकिन वो नहीं माना. पति की आदत में सुधार नहीं हुआ तो पुलिस के पास आना पड़ा. पत्नी का कहना है कि उसके फोन में बैंक के मैसेज और मेल आते हैं. इस पर काउंसलर ने पति को समझाया जिसके बाद पति ने कसम ली और लिखकर दिया कि वह पत्नी के मोबाइल को हाथ नहीं लगाएगा जिसके बाद पत्नी उसके साथ सुलह को राजी हुई.
11 जोड़ों में कराई सुलह
रविवार को पति पत्नी से संबंधित दहेज प्रताड़ना, मारपीट, शराब पीकर गाली गलौज इत्यादि प्रकरणों के सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नरएआगरा के निर्देशन में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन कर, दोनों पक्षों के मध्य काउंसलिंग के उपरांत 11 परिवारों का समझौता कराते हुए एकजुट किया.