Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Photo : Grand procession of Lord Mahavir in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में निकली भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा. 3 दर्जन झांकियां, पांच रथ, सात बैंड, 24 घोड़ों के साथ निकले हजारों लोग….
भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव में सोमवार को श्री 1008 पार्श्वनाथ दिगंबर पंचयाती जैन मंदिर छीपीटोला से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा का शुभारंभ हरी झंडी दिखाकर राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार के योगेंद्र उपाध्यय एवं मेयर नवीन जैन एवं प्रदीप जैन ने और वात्सल्य उपाध्याय ने आरती उतारकर किया. शोभायात्रा छीपीटोला से साईं की तकिया कलेक्ट्री, धाकरान, सदर भट्टी, मोती कटरा, हॉस्पिटल रोड, किनारी बाजार, रावतपाड़ा, दरेसी नंबर 1, बेलनगंज, पथवारी, धूलियागंज,घटिया होते हुए एमडी जैन इंटर कॉलेज हरीपर्वत में बने कुंडलपुर नगर पहुंची शोभायात्रा में महिलाएं राजस्थानी परिधान केसरिया व लालचुनरी में डांडिया खेलते हुए चल रही थी. पुरूष श्वेत वस्त्र धारण कर केसरिया पटका व पगडि़या पहने हुए थे.

शोभायात्रा में 3 दर्जन से अधिक झांकियां,, पाँच रथ, सात बैंड, 24 घोड़े शामिल थे. भगवान महावीर के जीवन पर आधारित झांकियों के साथ कन्या भूण हत्या, भगवान महावीर भगवान का सन्देश देते हुए, अहिंसा परमो धर्म का सन्देश, सम्मेद शिखर आंदोलन की झांकी, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जल संरक्षण की झांकी भी शामिल रहीं. रथ पर विराजमान मां जिनवाणी ऐरावत हाथी के रथ पर भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान थी l इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप जैन (बैंक वाले), मंत्री प्रवेश कुमार जैन, कोषाध्यक्ष एवं आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद जैन, मंत्री सुनील जैन ठेकेदार, कोषाध्यक्ष राकेश जैन परदे वाले,रावेन्द्र कुमार जैन, प्रवीन जैन नेता जी, अनिल जैन कांटा, दीपक जैन बोतल वाले, विकास जैन, राहुल जैन वासु, दिलीप जैन,आशीष जैन मोनू, शुभम जैन, राहुल जैन और सकल जैन समाज मौजूद थे l
