आगरालीक्स…आगरा में 25वें रजत दीक्षा दिवस पर जैन मंदिर में लगा अर्हं ध्यान योग शिविर…पंचमुद्रा, अर्हंम क्लेप,अर्हंम नाद व ध्यान योग कराया
रविवार को संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के शिष्य अर्हंम योग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्यसागर जी महाराज एवं मुनिश्री चन्द्रसागर जी महाराज का 25वाँ रजत दीक्षा दिवस के पावन अवसर पर कमला नगर स्थित श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर के आचार्य श्री विद्यासागर संत निलय में अर्हम ध्यान योग टीम की ओर से अर्हं ध्यान व योग शिविर का भव्य आयोजन किया गया. योग शिविर का शुभारंभ भक्तों ने मुनिश्री प्रणम्यसागर जी महाराज एवं मुनिश्री चन्द्रसागर जी महाराज के चित्र का अनावरण कर दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया. इसके बाद भक्तों ने मुनिश्री प्रणम्यसागर जी महाराज द्वारा रचित वर्द्धमान स्तुति से अर्हं ध्यान योग प्रारंभ हुआ. जिसमें अर्हं ध्यानयोग टीम आगरा के द्वारा सभी भक्तों को पंचमुद्रा, अर्हंम क्लेप,अर्हंम नाद व ध्यान योग कराया गया.
इस अर्हं योग शिविर का समापन मुनिश्री प्रणम्यसागर जी महाराज द्वारा रचित जिनवाणी स्तुति के साथ हुआ. इस अवसर पर प्रदीप जैन, मनोज जैन, मुकेश रपरिया, नरेश जैन, अनिल जैन रईस, अनिल जैन, राकेश जैन, मीडिया प्रभारी शुभम जैन, अरूण जैन, अरूणा जैन, वंदना जैन, सीमा जैन, समस्त ग्रेटर सकल दिगंबर जैन समाज कमला नगर ने बड़ी संख्या में अर्हंम ध्यान योग शिविर में भाग लिया.