Agra News : Arya Samaj Mandir Pujati wife looted in day light in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा के आर्य समाज मंदिर में दिनदहाड़े शादी के बहाने आए युवकों ने पुजारी की पत्नी को बंधकर बनाकर लूट।
आगरा के राजा की मंडी स्थित आर्य समाज मंदिर में मंगलवार दोपहर में चार युवक आए। उन्होंने मंदिर के पुजारी पुजारी सोम प्रकाश की पत्नी शृद्धा से अपने दोस्त की शादी कराने के लिए पूछताछ करने लगे। शृद्धा ने उन्हें शादी के लिए जरूरी दस्तावेज के बारे में बताया। बातें करते करते युवकों ने पुजारी की पत्नी को पकड़ लिया।
हाथ पैर बांधकर लूटपाट
पुजारी की पत्नी शृद्धा का कहना है कि युवकों ने उनके हाथ पैर बांध दिए। तमंचा तान दिया। कान के कुंडल, सोने की चेन सहित अन्य ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।