Agra News: Ashutosh Rana’s acting as Ravana in Brajraj Utsav impressed…#agranews
आगरालीक्स…कान्हा की नगरी में रावण बने आशुतोष राणा. ब्रजरज उत्सव के ‘हमारे राम’ में आशुतोष राणा के अभिनय को देख कायल हुए लोग. रामायण पर हुआ अद्भुत अभिनय मंचन
कान्हा की नगरी मथुरा में आयोजित ब्रज रज उत्सव की शुरुआत लोकप्रिय नाट्य प्रसतुति हमारे राम से हुई. यह आयोजन तब और खास हो गया जब लोकप्रिय अभिनेता आशुतोष राणा ‘रावण’ के किरदार में नजर आए. आशुतोष राणा के अभिनय ने ब्रजवासियों को भाव विभोर कर दिया. ‘हमारे राम’ की प्रस्तुति देखने आए बड़ी संख्या में लोगों ने करीब साढ़े तीन घंटे तक चले रामायण की प्रस्तुतियों को एकटक देखा.
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयेाजित 11 दिवसीय ब्रजरज उत्सव के उद्घाटन पर पहली प्रस्तुति महाकाव्य रामाण पर आधारित हमारे राम की हुई. नाटक की शुरुआत लव और कुश की मौजूदगी में उनकी मां सीता के धरती मां की गोद में अंतिम शरण लेने से होती है. नाराज बेटे अपनी मां सीता को लेकर भगवान राम से कई गंभीर सवाल करते हैं.
नाटक हमारे राम दर्शकें को भगवान राम, सीता और उनके शाश्वत प्रेम व कठिनाइयों की यात्रा पर ले जाता है. इसके बाद रावण के किरदार में अभिनेता आशुतोष राणा द्वारा शिव पूजन की प्रस्तुति भक्ति के भाव से लोगों को जोड़ती है. अभिनेता आशुतोष राणा के रावण अभिनय को देखकर बार बार तालियों की गड़गड़ाहट से पंडाल गूंजता रहा. मंचन में श्रीराम के रूप में राहुल आर भूचर, शिवजी के रूप में तरुण खन्ना, जानकी जी के रूप में हरलीन कौर, हनुमान के रूप में दानिश अख्तर और दशरथ और विभीषण के रूप में संजय माख्या आदि कलाकारों ने अभिनय किया.