आगरालीक्स…. आगरा में यूपी के मंत्री के बेटे की स्कोडा गाडी पर हमला बोला, गाड़ी में मंत्री की पत्नी भी थी, पूरा मामला जानें।

कारागार एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति आवास विकास कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार को कारागार मंत्री के बेटे चंद्रमोहन प्रजापति स्कोडा कार से मां राजकुमारी के साथ हाजीपुर खेड़ा गए थे। मंगलवार शाम को हाजीपुर खेड़ा से स्कोडा कार से आवास विकास कॉलोनी अपने घर लौट रहे थे।
कार से टकराया लोडिंग आटो, लोहे की रॉड लेकर आ गए साथी
टेढ़ी बगिया पर मंत्री के पुत्र की कार से लोडिंग आटो टकरा गया, वे कार से उतर आए और लोडिंग आटो चालक से बात करने लगे। उसके समर्थन में अन्य लोडिंग आटो चालक आ गए। आरोप है कि रोड और हथौड़ा लेकर आए लोगों ने हमला बोल दिया। वे किसी तरह से वहां से निकले, इस मामले में थाना ट्रांसयमुना में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सांकेतिक फोटो