Thursday , 6 March 2025
Home बिजनेस Agra News: Awareness created to keep food safety standards in mind during Holi…#agranews
बिजनेस

Agra News: Awareness created to keep food safety standards in mind during Holi…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली पर मिठाइयों के साथ खाने पीने की सभी चीजें शुद्ध रखें व्यापारी. हर चीज पर अंकित हो एमआरपी और एक्सपायरी डेट. मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने व्यापारियों को किया जागरूक. व्यापारी बोले—हर मानक का रखेंगे ध्यान. जल्द आगरा में लगेगा सबसे बड़ा फूड फेयर

आने वाले त्योहार के सीजन में खाद्य सुरक्षा के महत्व को समझते हुए खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े व्यापारियों और उद्यमियों ने सभी मानकों पर खरा उतरने की संकल्पबद्धता ली और जीएसटी के विभिन्न मापदंडों की गंभीरता को समझा। बुधवार को होटल होलीडे इन में चैंबर आफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने वित्तीय वर्ष 2024− 25 की 12 वीं कार्यकारिणी बैठक आयोजित की।

एमआरपी और एक्सपायरी डेट जरूर अंकित करें
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश गुप्ता ने आने वाले त्योहारी सीजन में खाद्य सुरक्षा के नियमों एवं मानकों के पक्ष को रखते हुए कहा कि मिष्ठान− नमकीन आदि के साथ आम जनता त्योहार की खुशियां मनाती है। इसलिए खाद्य प्रसंस्करण से जुड़े उद्यमी और व्यापारी उत्पाद के निर्माण और समाप्ति तिथियों को खाद्य उत्पादनों पर अवश्य रूप से अंकित करें। जिन उत्पादों की सेल्फ लाइफ कम है उसके प्रति ग्राहकों का जानकारी अवश्य दें और तय समय में ही उपभाेग के लिए जागरुक करें। यदि बिक्री नहीं होती है तो दुकानदार स्वयं उस उत्पाद का निस्तारण कर दें। खाद्य सुरक्षा विभाग के अभिहित अधिकारी शशांक त्रिपाठी ने खाद्य सुरक्षा मानकों की गंभीरता को लेकर व्यापारियों को जागरुक किया। उन्होंने कहा कि त्योहार पर सतर्कता और सावधानी के साथ उत्पादन और बिक्री करें। अगर प्रत्येक व्यापारी अपने आप को उपभोक्ता समझ कर उत्पादन करेगा तो निश्चित ही प्रोडक्ट की गुणवत्ता और सुरक्षा मानक पूरे होंगे। इस पर व्यापारियों ने कहा कि वह हर मानक का ध्यान रखेंगे।

आगरा में जल्द लगेगा सबसे बड़ा फूड फेयर
संस्था की आगामी योजना बताते हुए अध्यक्ष राजकुमार भगत ने कहा कि संस्था लगातार आगरा में फूड पार्क की स्थापना को प्रयासरत है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के विकास और विस्तार पर कार्य हो सके इसके लिए लगातार कार्य योजनाएं बनायी जा रही हैं। आगामी योजना बताते हुए कहा कि चैंबर आफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन आगामी वित्तीय वर्ष में आगरा का सबसे बड़ा फूड फेयर लगाने की तैयारी कर रहा है। आयोजन में आगरा मंडल के आसपास के सभी खाद्य उद्योगों की प्रदर्शनी लगेगी, ताकि छोटे बड़े हर उत्पाद की ब्रांडिंग और विक्रय करने की कार्य योजना प्रस्तुत प्रदर्शनी के माध्यम से हो सके।

जीएसटी के हिसाब से हों गिफ्ट पैक
सीए रिषी अग्रवाल ने खाद्य प्रसंस्करण उद्योग में जीएसटी की चुनौतियों और सावधानियों पर ध्यान आकर्षित करते हुए अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि अपने क्रय और विक्रय के बिलों को सावधानी पूर्वक एकत्रित करके रखें। स्टॉक की जानकारी को भी फाइलों में अवश्य दृशाएं। उन्होंने कहा कि होली− दीपावली आदि अवसरों पर गिफ्ट पैक बहुत चलन में रहते हैं। दुकानदार गिफ्ट पैक में रखे जाने वाले विभिन्न उत्पादों पर लगने वाले जीएसटी के हिसाब से श्रेणी में रखें और गिफ्ट पैक की कीमत तय करें। सभी उत्पादों की संरचना के अनुरूप बिल तय करें, ताकि परेशानी से बच सकें। क्योंकि बहुत से उत्पाद पांच से 18 प्रतिशत तक के स्लैब में आते हैं। जीएसटी के मानकों के आधार पर अकाउंट को यदि मजबूत रखेंगे तो समय से आइटीसी क्लैम किया जा सकता है। उन्होंने कहा जीएसटी को लेकर आज भी व्यापारियों में कई तरह की भ्रांतियां हैं विभाग भी इन भ्रांतियां को दूर करने के लिए प्रयासरत है लेकिन उद्यमियों के जागरूक होने की जरूरत है।

ये रहे उपस्थित
बैठक में मुख्य सलाहाकार मनीष अग्रवाल रावि, उपाध्यक्ष नितिन गोयल, आशीष गर्ग, राजेश गोयल के साथ प्रमुख रूप से सीए अनुज अशोक, डॉ प्रशांत शर्मा, विकास चतुर्वेदी, सिद्धार्थ अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, किशोर कुमार, अनुपम गुप्ता, विवेक अग्रवाल , शैलेंद्र अग्रवाल, परवाह आटा के आकाश गुप्ता, प्रविन्द्र शर्मा, सनी शर्मा, आशीष भाटिया आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

बिजनेस

Grand opening of Pablo’s Kitchen in Kamla Nagar, Agra on March 5

आगरालीक्स…आगरा में Pablo’s Kitchen की ग्रांड ओपनिंग 5 मार्च को. कमला नगर...

बिजनेस

Agra News: Demand to build a food park in Agra. Chamber businessmen told the challenges of the industry to Union Minister Chirag Paswan

आगरालीक्स…आगरा में फूड पार्क बनाने की मांग. चैंबर कारोबारियों ने केंद्रीय मंत्री...

बिजनेस

Business Meet: Under RAMP, traders are getting the opportunity to enter new markets and increase export capacity…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में आरएएमपी (रैंप) के तहत व्यापारियों को नए बाजारों में प्रवेश...

बिजनेस

Agra News: Traders angry over trade tax of Agra Nagar Nigam. Said – This is a Tughlaqi order…#agranews

आगरालीक्स…आगरा नगर निगम के ट्रेड टैक्स पर भड़के व्यापारी. बोले—ये एक तुगलकी...

error: Content is protected !!