Agra News : Awareness Programme at Sheroes hangout by team of Spain #agra
आगरालीक्स आगरा के शिरोज हैंगआउट कैफे में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के लिए शादीशुदा जिंदगी और यौन रोगों के लिए स्पेन से आए दल ने जागरूक किया।

आगरा में स्पेन की संस्था बेकोज़ बेको की निदेशक इजासकुन बार्बिएर , नर्स मालेन ऐथथागिरे , अधिवक्ता मिरेन , चार दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम पर आयी हैं। पहले दिन छांव फाउंडेशन से जुडी तेज़ाब पीड़िताओं के साथ स्पेन के दल ने यौन स्वास्थ्य विषय पर एक कार्यशाला आयोजित की। इस कार्यशाला में आगरा लखनऊ ओडिशा नोएडा से 30 एसिड अटैक सरवाइवर्स सीधे और ऑनलाइन माध्यम से जुडी। कार्यशाला में स्पेन से आयी नर्स मालेन ऐथथागिरे माहवारी के दौरान बरतने वाली सावधानियों को समझा इस दौरान उन्होंने यौनि की संरचना और यौन सम्बन्ध बनाते समय बरतने वाली सावधानियों को भी बारीकी से समझाया। कैफ़े में काम करने वाली डॉली ने कहा कि मेरी हाल में शादी हुई है कार्यशाला में दी गयी जानकारी बहुत उपयोगी है कैफ़े की मैनजेर मधु के अनुसार इस तरह की जानकारी हमें परिवार और स्कूल में भी नहीं मिलती है आज इस महत्वपूर्ण कार्यशाला के लिए बेकोज़ बेको संस्था व् नर्स मालेन ऐथथागिरे के आभारी हैं। कार्यशाला के दौरान शीरोज टीम के सदस्य मधु , गीता रुकैया खुशबू डॉली सना, अधिवक्ता प्रमिला शर्मा उपस्थित रही। कार्यशाला का अंग्रेजी से हिंदी में अनुवादन – इरम (जर्नी टू रूट्स संस्था ) ने किया।