Sanjay Malhotra appointed new governer of Reserve Bank of India
Agra News: IT Raid on Ladhani Group continue after 90 hours #agra
आगरालीक्स ….आगरा के लधानी ग्रुप पर आयकर विभाग की कार्रवाई चार दिन से जारी हे। ग्रुप से जुड़े दस्तावेजों की गहनता से पड़ताल की जा रही है। आयकर विभाग की टीम दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है।
आयकर विभाग, दिल्ली की टीम ने 7 अक्टूबर को आगरा के लापजत कुंज निवासी गुलाब चंद लधानी के घर, संजय प्लेस स्थित कारपोरेट कार्यालय, होटल सहित अन्य ठिकानों पर जांच शुरू की। आयकर विभाग की टीम ने लखनऊ सहित प्रदेश के कई शहरों में लधानी ग्रुप और लधानी ग्रुप के निदेशकों के घर और कार्यालयों ने कार्रवाई की।
लाजपत कुंज स्थित आवास पर जांच में जुटी टीम
आयकर विभाग की एक टीम लाजपत कुंज स्थित घर और संजय प्लेस स्थित कार्यालय पर जांच में जुटी हुई है। टीम ने कोला कोला और पेप्सी कंपनियों की बॉटलिंग का काम करने वाले आगरा निवासी राकेश लधानी, सौरभ लधानी, विवेक लधानी के आवास और प्रतिष्ठानों पर भी सर्च की है।
1982 में सॉफ्ट ड्रिंक के कारोबार से जुड़े
आगरा के लधानी ग्रुप ने 1982 में सॉफ्ट ड्रिंक बनाने के काम से जुड़े, इससे पहले लधानी ग्रुप सिविल इंजीनियरिंग कारोबार से जुड़ा हुआ था और सिविल इंजीनियरिंग से जुड़े प्रोजेक्ट लेते थे। सरयू, अयोध्या में राम की पैड़ी के निर्माण का काम लधानी ग्रुप ने किया। ग्रुप ने कोका कोला कंपनी के साथ बॉटलिंग प्लांट और ड्रिंकिंग वाटर का कारोबार शुरू किया। इसके बाद रियल एस्टे और होटल इंडस्ट्री में भी आ गए। आगरा में होटल ताज कन्वेंशन सेंटर भी है, इसके साथ ही कई बड़े प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं।
वृन्दावन बोटलर्स प्राइवेट लिमिटेड से बड़ा कारोबार
लधानी ग्रुप ने वृन्दावन में वृन्दावन बोटलर्स प्राइवेट लिमिटेड प्लांट शुरू किया, इस प्लांट में कोका कोला और पेप्सी कंपनी के बोटलिंग का काम शुरू कर दिया।