Agra News: A supernatural message of friendship will be found
Agra News: Bank employees demonstrated in Agra, will be on strike on January 30 and 31 regarding demands…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन. मांगों को लेकर 30 व 31 जनवरी को हड़ताल पर रहने का ऐलान. जानिए क्या हैं मांगें…
आगरा में आज बैंक कर्मियों ने विभिन्न् मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उन्होंने अपनी एकजुटता व शक्ति प्रदर्शन के साथ सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रकट किया. 30 व 31 जनवरी को हड़ताल पर रहने का आहृवान किया.
ये हैं मांगें
राष्ट्रीयकृत बैंक के लाखों अधिकारी व कर्मचारी, यूनाइटेड फोर आफ बैंक यूनियन्स के आहृवान पर पांच दिवसीय बैंकिंग की शुरुआत, पेंशन अपडेशन, राष्ट्रीय पेंशन योजना को समाप्त कर डीए लिंक्ड पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, वेतन संशोधन के मांगों के चार्टर पर बातचीत की तत्काल शुरुआत, बेहतर ग्राहक सेवा सुनिश्चित करने के लिए सभी संवर्गों में पर्याप्त भर्ती एवं शेष लंबित मुद्दों का निराकरण सरकार द्वारा अविलम्ब न करने के कारण समस्त बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारी दो दिवसीय अखिल भारतीय बैंक हड़ताल पर 30 व 31 जनवरी को रहेंगे. प्रदर्शन करने वालों में यूएफबीयू के संयोजक गजेन्द्र सिंह, एजीएस सुरेश बाबू, पंकज शर्मा DGS SBIOA Agra Module, विनय भटनागर Vice president SBIOA Agra Module, पीके लवानिया, महेन्द्र चावला, शैलेंद्र झा आदि मौजूद रहे.