Agra News : Bar in Rooftop, Hotel & Restaurant open after 12 PM with extra charges #agra
आगरालीक्स …आगरा में रात चार बजे तक खुल रहे रूफटॉप, बार और रेस्टोरेंट। रात 12 बजे के बाद हर घंटे 1.25 लाख रुये फीस, मॉलीक्यूल रूफटॉप में युवतियों के साथ छेड़छाड़, मारपीट के बाद सुरक्षा पर उठ रहे सवाल।
आगरा में दीपावली के अगले दिन 13 नवंबर को ताजगंज स्थित मॉलीक्यूल रूफटॉप रेस्टोरेंट में मैनपुरी से आगरा घूमने आए परिवार की महिलाओं पर युवकों ने सिगरेट का धुआं छोड़ा। उन पर कमेंट किए, हाथ पकड़कर खींचने की कोशिश की। उनके साथ आए पुरुषों द्वारा विरोध करने पर मारपीट की। बाउंसर ने उन्हें बचाया लेकिन आरोपी युवक रूफ टॉप रेस्टोरेंट के बाहर खड़े हो गए, पुलिस के आने के बाद मामला शांत हुआ। चार आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया था।
रात चार बजे तक खुल रहे बार और रूफटॉप
बार, रूफटॉप, रेस्टोरेंट सुबह 10 से रात 12 बजे तक खुलते थे लेकिन आबकारी नियमावली में संशोधन के बाद रात 12 बजे के बाद बार, रूफटॉप, रेस्टोरेंट में पार्टी चल सकती है। इसके लिए हर घंटे सालान 1.25 लाख रुपये का शुल्क जिला आबकारी कार्यालय में जमा कराया जाएगा। मॉलीक्यूल रूफटॉप में रात दो बजे तक का बार लाइसेंस है, पाम बुर्ज में रात चार बजे तक का बार लाइसेंस है।
देर रात तक पार्टियां, आए दिन हो रहे विवाद और मारपीट
आगरा में बड़ी संख्या में रूफटॉप खुले हैं। इनमें देर रात तक पार्टियां हो रही हैं। युवक और युवतियां जाम से जाम टकरा रहे हैं, सिगरेट पी रहे हैं, इससे आए दिन विवाद और मारपीट हो रहे हैं।