Agra News : Barat Procession ban on MG Road Agra#Agra
आगरालीक्स…Agra News : आगरा में एमजी रोड पर बारात निकालने पर प्रतिबंध, फतेहाबाद पर डायवर्जन, मोबाइल टीमें लगाईं, क्रेन भी रहेगी। ( Agra News : Barat Procession ban on MG Road Agra#Agra)
देवोत्थान एकादशी से शहर में शादी समारोह शुरू हो रहे हैं। इसके साथ ही एमजी रोड से लेकर नेशनल हाईवे और फतेहाबाद रोड पर लोग जाम में फंस जाते हैं। बारात निकलते समय जाम ना लगे इसके लिए यातायात पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं।
एमजी रोड पार कर सकेंगे, बारात पर रोक
सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सैय्यद
अरीब अहमद के अनुसार, एमजी रोड पर बारात निकालने पर रोक है। रोड पार कर सकते हैं, इस पर मोबाइल टीमें नजर रखेंगी। इसके साथ ही फतेहाबाद रोड पर प्लान ए और बी बनाए गए हैं। वाहनों की संख्या बढ़ने और जाम लगने पर रूट डायवर्जन किया जाएगा। इसके लिए आठ मोबाइल टीमें गठित की गई हैं।
क्रेन भी रहेगी साथ
शादियों में जाम ना लगे, इसके लिए क्रेन की भी पुलिस के साथ रहेगी। जाम लगने पर उसे मोबाइल टीम द्वारा खुलवाया जाएगा।