Agra News : BLS & ACLS training for Junior Doctors of SNMC, Agra #Agra
आगरालीक्स…Agra News : मरीज की जान बचाने के लिए अहम दोते हैं सी ए बी, आगरा के एसएन में एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम से लेकर बेसिक लाइफ सपोर्ट का दिया गया प्रशिक्षण। ( Agra News : BLS & ACLS training for Junior Doctors of SNMC, Agra #Agra )
एसएन में जूनियर डॉक्टरों को प्रशिक्षण दिया गया। बेसिक लाइफ सपोर्ट में – Circulation (रक्त प्रवाह), Airway (वायुमार्ग), और Breathing (सांस लेना) को, जिन्हें C-A-B कहा जाता और ACLS के मुख्य घटक कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर), स्वचालित बाहरी डिफ़िब्रिलेटर (AED) का इस्तेमाल, ऑक्सीजन थेरेपी, असामान्य हृदय ताल (arrhythmias) का इलाज, एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम (ए सी एस) एवं स्ट्रोक के लिए दी जाने वाली दवाइयां और अमेरिकन हेल्थ एसोसिएशन की निर्मंडित गाइडलाइन्स का इस्तेमाल विस्तार से सिखाया गया।इनका सही तरीके से उपयोग करना बेहद आवश्यक होता है, खासकर जब किसी व्यक्ति को दिल का दौरा या सांस लेने में कठिनाई हो रही हो।
गले में खाने का कण फंसने पर बाहर निकालने का प्रशिक्षण
खाने का कण या अन्य बाहरी वस्तु गले में फंसने जैसी आपातकालीन स्थिति में ,ख़ास कर बच्चो में, इसे हटाने के लिए सही तकनीक का प्रशिक्षण कराया गया । इसे हेमलिच मैनुवर कहते हैं, जिसमें पेट पर दबाव डालकर फंसी हुई वस्तु को बाहर निकाला जाता है।