Agra News: BDS exam canceled, now new date is November 10…#agranews
आगरालीक्स…बीडीएस की परीक्षा निरस्त. विवि ने घोषित की परीक्षा की नई तारीख. जानें कब होगी अब परीक्षा
आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि ने बीडीएस की आज की परीक्षा को निरस्त कर दिया है. मेरठ के कालेज ने एन वक्त पर परीक्षा कराने में असमर्थता जताई जिके कारण विवि ने परीक्षा कैंसल कर दी. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने कहा कि आज की परीक्षा अब 10 नवंबर को होगी. अन्य परीक्षाएं अपने समय पर ही होंगी.
बता दें कि बीएचएमएस, बीडीएस और एमबीबीएस की परीक्षाएं सोमवार से शुरू होनी थीं. छात्रों के प्रवेश पत्र देर शाम तक अपलोड किए गए. कई छात्रों को प्रवेश पत्र मिलने में दिक्कत भी आई.