आगरालीक्स…फरवरी में ही तेज गर्मी के लिए रहें तैयार. 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक पहुंचा तापमान. जानिए आने वाले दिनों में मौसम का अपडेट
आगरा में गर्मी का अहसास होना शुरू हो गया है. दिन में निकल रही तेज धूप के कारण तापमान में अब बढ़ोतरी होना शुरू हो गया है. रात को और सुबह के समय ही हल्की सर्दी का अहसास हो रहा है. रविवार को दिन में धूप का प्रभाव इतना अधिक था कि उसमें बैठना मुश्किल हो रहा था. घरों में पंखें चलना भी अब शुरू हो गए हैं. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को आगरा का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

मौसम विभाग के अनुसार फरवरी की अंत तक आगरा में गर्मी का तेज प्रभाव देखने को मिल सकता है. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है तो वहीं न्यूनतम तापमान भी 15 से 17 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है.