Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News : Bed ridden Old Rajia Ben Visit Taj Mahal on stretcher to fulfill last wish #agra
आगरालीक्स ….व्हीलचेयर पर स्ट्रेचर फिट कर बनाई जुगाड़, अंतिम इच्छा पूरी करने को 1100 किलोमीटर चलकर बुजुर्ग मां को बेटे ने दिखाया ताजमहल।

कच्छ गुजरात के रहने वाले 32 साल के इब्राहिम सोमवार को अपनी मां रजिया बेन को व्हीलचेयर पर फिट किए गए स्ट्रेचर पर लिटाकर ताजमहल पहुंचे। उनकी बुजुर्ग मां रजिया बेन ने स्ट्रेचर पर लेटे लेटे ताजमहल का दीदार किया, ताजमहल के संगमरमरी हुस्न को देख उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
32 साल से स्ट्रेचर पर हैं रजिया बेन
इब्राहिम ने बताया कि 32 साल पहले उनकी मां रजिया बेन का रीढ ही हडडी का आपरेशन हुआ था लेकिन आपरेशन सफल नहीं हुआ। इसके बाद से ही वे बेड पर हैं, उन्हें लाने ले जाने के लिए जुगाड़ बनाई। व्हीलचेयर पर स्ट्रेचर फिट कर दिया, इससे उन्हें ले जाने में कोई समस्या नहीं आती है।
अंतिम इच्छा की पूरी, 1100 किलोमीटर चलकर आगरा पहुंचे
इब्राहिम की मां रजिया बेन ताजमहल देखना चाहती थी, अपनी मां की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए वे उन्हें गुजरात से 1100 किलोमीटर चलकर आगरा लेकर आए और ताजमहल का दीदार कराया।