Agra News: Beneficiaries get cheque, toolkit, laptop, housing etc on completion of one year of UP government…#agranews
आगरालीक्स…योगी सरकार 2.0 का एक साल पूरा होने पर आगरा में लाभार्थियों को मिला चैक, पोषण किट, टूलकिट, लैपटॉप, आवास, आयुष्मान कार्ड. विकास पुस्तिका का विमोचन
प्रदेश में वर्तमान प्रदेश सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के विशेष्ज्ञ अवसर पर प्रदेश सरकार के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों और परिणामों को प्रदर्शित करती ‘‘विकास पुस्तिका’’ का विमोचन आज शनिवार को सूरसदन में किया गया. आगरा के जनप्रतिनिधि और डीएम की उपस्थिति में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों के अभूतपूर्व प्रयासों व परिणामों को प्रदर्शित करती उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा से संबंधित एक लघु फिल्म को दिखाया गया। इसके बाद विभिन्न विभागों से लाभार्थियों को चैक, पोषण किट, टूलकिट, लैपटॉप, आवास, आयुष्मान कार्ड इत्यादि का वितरण किया गया।
लाभार्थियों में ओडीओपी में फहीम, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में गुड्डी देवी को आवास की चाभी, जिला ग्रामोद्योग से तुलसीराम को इलैक्ट्रिक चाक, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से महिलाओं के दो स्वयं सहायता समूहों को ₹ 16.63 करोड़ व 11.44 करोड़ के चैक, जिला प्रोबेशन विभाग से अंकित सिंह तथा यश खंडेलवाल को लैपटॉप, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय से शिशु कन्हैया को पोषण किट, स्वास्थ्य विभाग से कश्यप कुमार शर्मा व गौरव भाटिया को आयुष्मान कार्ड तथा कृषि विभाग से मनोज कुमार को ट्रैक्टर की चाभी प्रदान की गई।

सूचना विभाग द्वारा उपस्थित जन समूह को “उत्तर प्रदेश संदेश“ पत्रिका व विकास कार्यों के विवरण वाला पम्पलेट का वितरण तथा प्रेक्षागृह परिसर में चित्र प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें प्रदेश सरकार की विगत 6 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाया गया था। इस अवसर पर विधायकगण बाबूलाल चौधरी, भगवान सिंह कुशवाहा, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, छोटेलाल वर्मा, रानी पक्षालिका सिंह, डॉ. धर्मपाल सिंह, डॉ. जीएस धर्मेश, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाहा, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व मुख्यविकास अधिकारी ए. मनिकन्डन सहित जनपद के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।