Agra News: Lively description of Lord’s childhood pastimes in Shri
Agra News: Jhulelal fair at Agra’s Kothi Meena market on March 26-27…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के कोठी मीना बाजार में झूलेलाल मेला 26—27 मार्च को. दर्जनों प्रकार के झूले और आकर्षक झांकियां. सिंधी कला, संस्कृति और खान—पान की दिखेगी झलक…
कोठी मीना बाजार में 26-27 मार्च को चेटीचण्ड महोत्सव के तहत जय झूलेलाल मेला आयोजन समिति द्वारा आयोजित होने जा रहे तृतीय झूलेलाल मेले में सिंधी संस्कृति, कला और खान-पान से परिचित कराया जाऐगा। जहां स्टॉलों व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से सिंधि व्यंजनों के साथ सिंधी लोक गीत, नृत्य, तीज त्योहार की भी जानकारी मिलेगी। मेले में सिंधी संतों की आकर्षक झांकियों के अलावा मां वैष्णों देवी की गुफा और देव लोक की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। मेले का उद्घाटन 26 मार्च को शाम 5 बजे उद्घाटनकर्ता सोमनाथ धाम के मठाधीश पीर डॉ. शंकरनाथ योगी जी करेंगे। अध्यक्षता रंगूराम धाम के संत गुरमुखदास उदासीन व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल, उ० प्र० के कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय व बेबीरानी मौर्य भी मौजूद रहेंगी।

यह जानकारी आज कोठी मीना बाजार के सामने स्थित श्री कृष्ण वाटिका में मेले के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में मेला व्यवस्था प्रमुख हेमन्त भोजवानी, संयोजक महेश मंघरानी, गिरधारीलाल भगत्यानी, सूर्यप्रकाश मदनानी, जितेन्द्र त्रिलोकानी, व सह व्यवस्था प्रमुख सुनील करमचंदानी ने दी। बताया कि अमर शहीद हेमू कालाणी का जन्म शताब्दी वर्ष होने के उपलक्ष्य में उद्घाटन सत्र देशभक्तों को समर्पित होगा। देव लोक व माता वैष्णों देवी की गुफा मेले का मुख्य आकर्षण होगी। सिंधी समाज के संतों व देवी देवताओं की झांकियां सजेंगी। 27 मार्च को जाने-माने सिन्धी रॉक स्टार जतिन उदासी सांस्कृतिक संध्या में अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुन्दरलाल हरजानी, सुरेश सीतलानी, श्याम भोजवानी, नरेश लखवानी, प्रदीप वनवारी, हरीश टहल्यानी, मनोज नोतनानी, लक्ष्मण भावनानी, लालचंद मोटवानी,तीरथ भावनानी, संजय नोतनानी, सुन्दर चेतवानी, आकाश मूलानी, नन्दू भाई, जीतू भाई, घनश्याम मूलानी, हरीश लालवानी, राजा सुखवानी आदि मौजूद थे।