Agra News: Bhole Baba’s Baarat took place in Agra’s Khatu Shyam Mandir…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के खाटू श्याम मंदिर में निकली भाेले बाबा की बारात…श्याम बाबा के दरबार में गूंजे बम—बम के जयकारे…
शिव जी ब्याहने चले, पालकी सजाय के, भभूति रमाय के…डम− डम डमरू बज रहा था, देवताओं संग बारात में चल रहे थे भूत, प्रेत और गण भी, उधर हिमालय− मैना रानी की पुत्री पार्वती लजाती शर्माती बैठी थीं प्रतिक्षा में, अपने शिव की तपस्या में। श्याम बाबा के दरबार में हर ओर गूंज रहे थे बम बम बम के जयकारे। जीवनी मंडी स्थित श्री खाटू श्याम जी मंदिर में पुरुषाेत्तम मास के अवसर पर शिवरात्री मनाया गया। मुख्य यजमान सत्य प्रकाश, विजय कुमार गुप्ता, सुशील गुप्ता, अमित गुप्ता, रोहित गुप्ता(अलेपुरिया परिवार) थे।

पंडित योगेश उपाध्याय ने शिव पार्वती विवाह प्रसंग का वर्णन करते हुए कहा कि शिव पार्वती विवाह प्रकृति और ईश्वर का मिलन है। अलीगढ़ से आए कलाकारों ने शिव पार्वती विवाह की मनमोहक झांकी प्रस्तुत की। भूत, प्रेत, देव, गणों के साथ भाेले बाबा की बारात श्याम दरबार में निकाली गयी। गीत, संगीत और नृत्य की धूम के साथ बाबा की बारात में सभी शामिल हुए। इसके बाद सुंदर कांड पाठ एवं प्रसादी का आनंद भक्तों ने लिया। 15 अगस्त, दिन मंगलवार को सखी भेष दर्शन होंगे। इस अवसर पर आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल, नितेश अग्रवाल,अमित गोयल आदि उपस्थित रहे।