Agra News: Alert regarding Independence Day in Agra, tight security at Taj Mahal, railway stations, bus stands…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में स्वतंत्रता दिवस को लेकर अलर्ट. ताजमहल, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों पर कड़ी सुरक्षा. हर संदिग्ध पर रखी जा रही नजर
स्वतंत्रता दिवस को लेकर इस समय पुलिस अलर्ट है. शहर के रेलवे स्टेशनों, ताजमहल, आगरा फोर्ट सहित सभी स्मारकों, एक्सप्रेसवे, हाईवे पर सुरक्षा का पहरा कड़ा कर दिया गया है. शुक्रवार को आगरा के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे पुलिस ने चेकिंग अभियान भी चलाया. डॉग स्क्वॉयड और बम डिस्पोजल टीम द्वारा प्लेटफार्म पर चेकिंग की गई. हर संदिग्ध पर नजर रखी जा रही है. प्रमुख धार्मिक स्थलों के साथ—साथ ताजमहल, आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, सिकंदरा पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर के रास्तों पर बैरियर लगाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. होटल, ढाबे, धर्मशाला और गेस्ट हाउसों को खंगाला जा रहा है.

आईडी की जा रही चेक
शहर के होटलों में भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बाहर से आने वाले हर संदिग्ध चाहे वो रेलवे स्टेशन पर हो या फिर बस अड्डे पर, आईडी देखी जा रही है. शुक्रवार को रेलवे पुलिस की ओर से स्टेशनों पर चेकिंग अभियान चलाया गया. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वैड ने चेकिंग की. यहां आने वालों की आईडी चेक करके तलाशी भी ली गई. इधर हाइवे पर भी लगातार पुलिस संदिग्धों पर पूरी चौकस निगाहें बनाए है. शहर के अलावा देहात में पुलिस चेकिंग कर रही है.