Mudiya Purnima 2023: Demand for record roadways buses from five
Agra News: Big accident in Hathras. Roadways bus crushed e-rickshaw, five died…#accidentnews
आगरालीक्स…हाथरस में बड़ा हादसा. रोडवेज बस ने ई—रिक्शा को रौंदा. पिता—पुत्री सहित पांच की मौत, चार घायल
हाथरस में बड़ा एक्सीडेंट हुआ है. चौराहा क्रॉस करते समय रोडवेज बस ने एक ईरिक्शा को रौंद दिया. ई—रिक्शा में नौ सवारियां थी. एक्सीडेंट के बाद पांच की मौत हो गई जिसमें पिता और पुत्री भी शामिल हैं तो वहीं चार लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
चंदपा क्षेत्र में हुआ हादसा
एक्सीडेंट कोतवाली चंदपा क्षेत्र में हुआ. बाईपास स्थित कोटा कपूरा चौराहा पर खतौली डिपो की एक रोडवेज बस तेजी से आ रही थी, तभी अचानक चौराहा पर सवारियों से एक ई रिक्शा चौराहा क्रॉस करते समय उसके सामने आ गया. बस ने ई रिक्शा को जोरदार टक्कर मारी जिससे उसमें बैठी सभी सवारी बुरी तरह से घायल हो गईं. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. हादसे में पिता—पुत्री सहित पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सूचना पर जिला अधिकारी अर्चना वर्मा और एसपी देवेश पांडे जिला अस्पताल पहुंचे. डीएम अर्चना वर्मा ने बताया कि रोडवेज बस की टक्कर से हुई दुर्घटना में दो की मौत हो गई जबकि अन्य घायल हो गए. बाद में उपचार के दौरान तीन अन्य की और मौत हो गई.