Agra News: Transport department seized three Daggamar buses in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में हाइवे को घेरकर खड़ी हो जाती है डग्गामार बसें. इनसे शहर को मिल रहा जाम तो परिवहन विभाग को नुकसान…तीन बसें सीज
आगरा में डग्गामार बसों के कारण न सिर्फ हाइवे पर जाम की स्थिति होती है बल्कि परिवहन निगम को इनके कारण राजस्व का नुकसान भी होता है. आगरा के हाइवे पर लगभग हर चौराहों पर आपको डग्गामार बसें खड़ी होती दिख जाएंगी, परिवहन विभाग द्वारा समय समय पर इन पर कार्रवाई भी की जाती है लेकिन कुछ दिन बाद फिर से वही स्थिति पैदा हो जाती है. आज भी परिवहन विभाग ने इन डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया और अधिकारियों ने तीन बसों को पकड़ा और उन्हें सीज किया है. ये तीनों बसें आगरा—दिल्ली मार्ग पर चल रही थीं.

मंगलवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने डग्गामार बसों के खिलाफ अभियान चलाया. आईएसटीबी चौराहा पर कई डग्गामर बसें खड़ी हुई थीं. इनमें यात्री भी सवार थे. जेसे ही परिवाहन विभाग इन बसों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे तो चालकों में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने तीन डग्गामार बसों को पकड़ा है और उन्हें सीज किया है. इनमें दो हरियाणा नंबर की है तो एक यूपी नंबर की. बस में सवार सभी यात्रियों को नीचे उतार दिया गया.