Municipal Corporation Agra raise Rs 100 crore from bond, Proposal
Agra News: Big initiative for body donation in Agra. These 11 people of the city donated body and 20 donated eyes…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में देहदान के लिए बड़ी पहल. शहर के इन 11 लोगों ने किया देहदान तो 20 ने नेत्रदान. 80 यूनिट रक्त भी किया दान…
लोगों ने किया 80 यूनिट से अधिक रक्तदान
त्योहारों का असली रंग तभी है जब दूसरों के काम जीवन आए। जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी का ध्येय अपनाते हुए श्री महालक्ष्मी भक्त मंडल द्वारा महालक्ष्मी मंदिर, बल्केश्वर के ट्रस्टी स्व. श्री राधे गोपाल कपूर की स्मृति में रक्तदान, देहदान, नेत्रदान और स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। 5 मार्च, दिन रविवार को अग्रवन, वाटर वर्क्स चौराहा पर विशाल शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि एसीपी मयंक तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर शिविर का उद्घाटन किया। एसीपी के साथ दस्ते में आए पुलिसकर्मियों ने रक्तदान कर लोगों को प्रेरित किया।

कम उम्र में अंगदान कर प्रेरणा बनीं शिप्रा शाक्या ने लोगों को अंग और देहदान के लिए प्रोत्साहित किया। संस्था द्वारा रक्तदान, नेत्रदान और देहदान करने वाले लोगों को पौधे देकर सम्मानित किया गया। महालक्ष्मी मंदिर के ट्रस्टी सतीश गोपाल कपूर व भक्त मंडल के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर में अनुभवी चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया और जरूरतमंद लोगों को दवाओं का निशुल्क वितरण भी किया गया।
करीब 80 यूनिट रक्तदान किया गया। व्यवस्थाएं ट्रस्टी राम कपूर, महामंत्री अशाेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विकास मित्तल, मनोज जैन, हेमेंद्र मोहता, विशाल बिंदल, अजय अग्रवाल, नीरज बिंदल, कन्हैयालाल अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, अमित गुप्ता, मोहन गर्ग, हरीश पंजवानी, विनोद राठाैड़, अतुल अग्रवाल आदि ने संभालीं।
इन्होंने किया देहदान
भगवान दास चौरसिया, गुलशन कुमार, बाल किशन गर्ग, जगदीश प्रसाद, अविनाश अग्रवाल, राधे श्याम गुप्ता, रजनी खन्ना, वैशाली सागर, सुनीता अग्रवाल, पूजा सक्सेना, प्रदीप शर्मा आदि ने देहदान के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।
इन्होंने की निश्शुल्क जांच
स्वास्थ्य शिविर में डॉ अल्का बिंदल, डॉ हरविंदर सिंह, डॉ रविंद्र गुप्ता, डॉ तुषार मित्तल, डॉ वीके अग्रवाल, डॉ योगेश बिंदल और डॉ आलोक मित्तल ने मरीजों की जांच की।