आगरालीक्स….. आगरा में बाइकर्स गैंग मंगलसूत्र लूट कर ले गया, पीड़ित युवती और उसके पति से पुलिस थाने और चौकी के चक्कर लगवाती रही। तीन महीने बाद मुकदमा दर्ज किया है। (Agra News : Bikers gang looted Mangalsutra, FIR lodged after Three Month )
आगरा की आवास विकास कॉलोनी सेक्टर पांच के रहने वाले मनीष मानवेंद्र सिंह की बेटी की तबीयत खराब होने पर 11 अप्रैल की रात को पत्नी विनीता दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश आए और गले से मंगलसूत्र लूट कर फरार हो गए। उन्होंने यूपी 112 नंबर पर कॉल पर की, पुलिस आ गई, सीसीटीवी में भी घटना रिकॉर्ड हो गई लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया गया।
पुलिस आयुक्त से शिकायत के बाद दर्ज हुआ मुकदमा
मनीष मानवेंद्र सिंह का आरोप है कि पुलिस चौकी और थाने के चक्कर लगवाते रहे लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं किया। रविवार को पुलिस आयुक्त से शिकायत की, इसके बाद सोमवार को मुकदमा दर्ज हो सका। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का मीडिया से कहना है कि मुकदमा दर्ज होने में देरी क्यों हुई, इसकी जांच कराई जा रही है।