Varanasi court orders sealing of area after petitioner claims Shivling’
Agra News Breaking : Dr BR Aambedkar University BSC 3rd Year Math & Zoology exam cancelled after paper out outside Agra College #agranews
आगरालीक्स …..आगरा कॉलेज, सेंट जोंस सहित आंबेडकर विवि से संबदध कॉलेजों का बीएससी थर्ड ईयर मैथ और जुलॉजी का पेपर निरस्त। परीक्षा से पहले पेपर हुआ था आउट, जांच समिति गठित।
आंबेडकर विवि से संबदध आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, हाथरस और अलीगढ़ के कॉलेजों में बीएससी थर्ड ईयर मैथ और जुलॉजी की द्वितीय पाली में 11.30 बजे से परीक्षा थी। इससे एक घंटा पहले व्हाटस एप पर मैथ और जुलॉजी का पेपर आउट हो गया। आगरा कॉलेज के प्रोक्टोरियल बोर्ड ने कॉलेज के बाहर छात्रों को मोबाइल से पेपर को सॉल्व करते हुए पकड़ लिया। छात्र छात्राओं के मोबाइल जब्त करने के साथ ही पुलिस प्रशासन और विवि प्रशासन को सूचना दी गई।

परीक्षा की गई निरस्त
पेपर आउट होने के बाद टीम जांच में जुट गई। इसी बीच आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी, हाथरस और अलीगढ़ के कॉलेजों में बीएससी थर्ड ईयर के छात्रों की मैथ और जुलॉजी की परीक्षा हो गई।
आंबेडकर विवि के जनसंपर्क अधिकारी प्रो. प्रदीप श्रीधर का कहना है कि बुधवार यानी 11 मई को द्वितीय पाली में 11:30 बजे से शुरू होने वाला जूलॉजी और मैथ का बीएससी पार्ट 3 का पेपर विश्वविद्यालय द्वारा निरस्त कर दिया गया है । प्रकरण की विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है । विश्वविद्यालय द्वारा संपूर्ण प्रकरण की जांच करने के लिए एक चार सदस्यीय समिति का गठन किया जा रहा है , जिसकी रिपोर्ट यथाशीघ्र मंगवाई जाएगी और उसके आधार पर दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।