आगरालीक्स…विश्व सिंधी सेवा संगम एवं लायंस क्लब मुंबई सोल ने लगाया ब्रेस्ट कैंसर जांच शिविर, 352 महिलाओं की हुई जांच.
आगरा में विश्व सिंधी सेवा संगम एवं लायंस क्लब मुंबई सोल के तत्वावधान में एक विशाल निःशुल्क ब्रेस्ट कैंसर जांच शिविर का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर महिला किया गया।
विश्व सिंधी सेवा संगम एवं लायंस क्लब मुंबई सोल एवं ग्रीन एग्जिम एवं संस्कृति ने जनहितार्थ इस सेवा को महिला सशक्तिकरण हेतु समर्पित किया। शिविर में प्रथम स्टेज पर ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाने हेतु मुंबई से आई हुई डॉक्टर्स एवं टेक्निशियंस की टीम द्वारा अमेरिका से आयातित की गई फेदर टच नैनो टेक्नोलॉजी पर आधारित मशीनों द्वारा जांच की गई।
शिविर का शुभारंभ मंडलायुक्त आगरा की धर्मपत्नी डॉ प्रीति गुप्ता ने साईं झूलेलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर संस्था के फाउंडर चेयरमैन दादा गोपाल साजनानी, इंटरनेशनल ट्रेजरार ऊषा साजनानी, इंटरनेशनल चेयरमैन डॉ राजू मनवानी, इंटरनेशनल एडवाइजर ओपी गुरबानी विशेष रूप से इस कार्यक्रम में मुंबई से आगरा आए। जांच शिविर में लगभग 433 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन किया गया और शिविर स्थल पर उपस्थित 352 महिलाओं की जांच की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख समाजसेवी लायन जितेंद्र चौहान एवं उनकी धर्मपत्नी बबीता चौहान, डॉ रंजना बंसल, डॉ सपना गोयल, डॉ पदमा विश्वानी एवं आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम जया गुरबानी एवं निकिता वाधवानी की प्रेरणा से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में विश्व सिंंधी सेवा संगम महिला विंग की संरक्षक वर्षा वनजानी, अध्यक्ष अंजू दियालानी, वाइस प्रेसिडेंट पलक मतलानी, सोनिया मोहनानी, रचना अशरा, ललिता करमचंदानी, दिव्या सुमरानी, दिया सेवकानी, कशिश नैनानी, जिया रामत्री का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर विश्व सिंधी सेवा संगम आगरा डिस्ट्रिक्ट की पुरुष विंग एवं युवा विंग की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम में सतनाम साक्षी दरबार से भगवंती दीदी एवं सिंधी समाज के विशिष्ट गणमान्य जन उपस्थित रहे।