3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Builder clash with Uncle for parental property in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में पैतृक संपत्ति पर ताले को लेकर बिल्डर और उनके चाचा में विवाद, गालीगलौज, धक्कामुक्की और मारपीट।
आगरा पारस पल्स के आनर बिल्डर मुकेश जैन का अपने चाचा अजीत जैन ने लोहामंडी बल्देवगंज स्थित पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है। थानाध्यक्ष लोहामंडी रोहित कुमार का मीडिया से कहना है कि बल्देवगंज स्थित पैतृक संपत्ति में भूतल पर गोदाम है, उसे मुकेश जैन ने किराए पर दे रखा है। रविवार को अजीत जैन पक्ष ने आरोप लगाया कि मुकेश जैन ने सीढ़ी और कमरों का ताला तोड़ दिया है, जबकि मुकेश जैन का कहना था कि सीढ़ी और कमरों पर उनका ही ताला लगा हुआ है। विवाद इतना बढ़ा कि गाली गलौज होने लगी, धक्कामुक्की हो गई, स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराया। ( Agra News : Builder clash with Uncle for parental property in Agra #Agra )
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
बिल्डर मुकेश जैन का अपने चाचा अजीत जैन और उनके बेटों से विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों ने किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई करने कसे इन्कार कर दिया है।
ये है कहना
बिल्डर मुकेश जैन का मीडिया से कहना है कि दुकान पर बैठे हुए थे तभी अजीत जैन और उनके बेटे अरिहंत और अभिषेक आ गए। दुकान पर कब्जा करने का प्रयास करन ेलगे, विरोध करने पर गाली गलौज और मारपीट की।
अरिहंत जैन का कहना है कि दुकान पर उनका ताला लगा था, उसे मुकेश जैन के किराएदार ने तोड़ दिया, दुकान उनकी है।