Agra News : Asthma Attack patient increases due to Air Pollution in Agra#Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा में सांस रोगियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। दीपावली के बाद अब वाहनों के प्रदूषण से अस्थमा मरीजों को अटैक पड़ रहा है, सांस फूल रही है। ( Agra News : Asthma Attack patient increases due to Air Pollution in Agra#Agra )
अक्टूबर के मध्य से आगरा में प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। एक्यूआई 150 के पार पहुंच चुका है, सुबह और रात में तापमान कम होने से प्रदूषक तत्व निचली सतह पर आ जाते हैं। अस्थमा और सांस रोगियों के सांस लेने पर अति सूक्ष्म कण फेफड़ों में पहुंच रहे हैं और सांस की नलिकाओं में सूजन कर रहे हैं। इससे अस्थमा रोगियों को सांस लेने में परेशानी होने लगी है।
खांसी नहीं हो रही ठीक
इस मौसम में बच्चों से लेकर बुजुर्ग खांसते खांसते परेशान हैं। उनकी खांसी ठीक नहीं हो रही है, कई डॉक्टरों से दवा लेने के बाद भी खांसी में आराम नहीं मिल रहा है। एलर्जी के कारण खांसी होने से लोग परेशान हैं।