आगरालीक्स …..आगरा में शंकर ग्रींस के बिल्डर और वहां रहने वाले रेजीडेंट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बीच का मामला गर्माया, रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के 15 पदाधिकारियों पर दर्ज कराया मुकदमा।
आगरा के ताजनगरी में शंकर ग्रींस के बिल्डर स्वामी निर्माण प्राइवेट लिमिटेड और शंकर ग्रींस वेलफेयर एसोसिएशन के बीच विवाद चल रहा है। ऐसे में स्वामी निर्माण प्राइवेट लिमिटेड ने कोर्ट के आदेश के बाद शंकर ग्रींस वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों पर मुकदमा दर्ज कराया है। 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, आरोप लगाए हैं कि 50 लाख रुपये की अवैध वसूली की धमकी दी गई।
बिल्डर ने सात से आठ करोड़ अलग एकाउंट में नहीं कराए जमा
शंकर ग्रींस वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मुकेश महाजन का मीडिया से कहना है कि सोसायटी में 325 फ्लैट हैं। आरोप है कि बिल्डर ने इंट्रेस्ट फ्री मैंटेनेस सर्विस के नाम पर सभी फ्लैट के मालिकों से पैसे लिए लेकिन इन्हें अलग एकाउंट में जमा नहीं कराया है। इस तरह करीब सात से आठ करोड़ रुपये बिल्डर को अलग एकाउंट में जमा कराना था जिससे सोसायटी का मेंटेनेंस होता रहे। मगर, ऐसा नहीं किया गया, इसकी मांग की जा रही थी। इसलिए झूठे आरोप लगाकर मकदमा दर्ज कराया है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
आजाद आनंद, सचिन वाधवा, मुकेश महाजन, राजेश मगन, मनमोहन लांबा, अंकित अग्रवाल, दीपक सोनकर, नीजर जैन, उमेश चंद्र वर्मा, ललित जागिया, प्रवीन मल्होत्रा, आरके दीक्षित, संजव वर्मा, दीपक रहेजा, संजय बंसल।