आगरालीक्स…आगरा में 1800 वर्गगज में बन रही अनाधिकृत कॉलोनी पर चला बुलडोजर. सिकंदरा चौराहे के पास होटल की छत पर हो रहे अवैध निर्माण को भी किया सील…
आगरा विकास प्राधिकरण की ओर से लगातार अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत लोहामंडी वार्ड में आज एक 1800 वर्गगज में बन रही अनाधिकृत कॉलोनी को बुलडोजर ने जहां ध्वस्त किया तो वहीं एक होटल की छत पर बन रहे अवैध निर्माण को सील किया गया.
होटल की छत पर चल रहा था अवैध निर्माण
कुणाल पुत्र महावीर सिंह द्वारा सरोज एन्कलेव निकट सिकन्दरा चौराहा, आगरा पर बिना मानचित्र स्वीकृति के होटल केएन पैलेस की छत पर अवैध निर्माण किये जाने पर अनाधिकृत निर्माण को प्राधिकरण की प्रवर्तन टीम द्वारा सचल दस्ता के सहयोग से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-28क (1) के अन्तर्गत पुनः सीलबन्द कर दिया गया है।
अवैध कॉलोनी पर चला बुलडोजर
सुरेन्द्र शर्मा द्वारा पुष्पांजलि रेजीडेन्सी, नगर आयुक्त की कोठी के पीछे, एन0एच0-19 आगरा पर लगभग 1800 वर्गगज में अनाधिकृत भू-विभाजन करते हुये विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण द्वारा उ०प्र० नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा-27 के अन्तर्गत ध्वस्त दिया गया है। उक्त कार्यवाही प्रभारी प्रवर्तन के निर्देशन में सहायक अभियन्ता के नेतृत्व में प्रवर्तन टीम एवं सचल दस्ता के सहयोग से संपादित की गयी।