Agra news: Bundles of Rs 500 notes found in lekhapaal’s car in Agra, car was seized from Sadar tehsil
आगरालीक्स…आगरा में लेखपाल की कार से निकली पांच-पांच सौ के नोटों की गड्डियां। सदर तहसील से पुलिस ने कार को जब्त किया था।
लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष है आरोपी
आगरा के बमरौली कटारा में रहने वाले किसान उमेश के तीन भाई हैं जिनमें जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। एक भाई का नाम खतौनी मे गड़बड़ है।
दस लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप
उमेश का आरोप है कि इसे सही कराने के लिए सदर तहसील में तैनात लेखपाल संघ के पूर्व अध्यक्ष भीमसेन चौधरी से नाम ठीक करने की बात हुई, जिस पर भीमसेन ने उमेश यादव को एक होटल में बुलाया और खतौनी में नाम ठीक करने के लिए दस लाख रुपये की रिश्वत ली। इनमें से पांच लाख रुपये कार के आगे की डिग्गी मेंऔर पांच लाख रुपये पीले लिफाफे में पीछे की सीट पर रख लिए।
सदर तहसील में हंगामा होने पर भाग गया था लेखपाल
लेखपाल कार से सदर तहसील पहुंच गया। उमेश यादव ने इसकी सूचना विजिलेंस और अधिकारियों को सूचना दी। साथ ही वह तहसील पहुंच गया. जहां लेखपाल की कार खड़ी थी, यहां उमेश के हंगामा करने पर पुलिस पहुंच गई और कार को जब्त कर लिया।
फोरेंसिक विभाग की टीम ने लेखपाल के बेटे की मौजूदगी में बरामद की नोटों की गड्डियां
थाना शाहगंज में आज कार की फोरेंसिक विभाग की टीम को बुलाकर कार को खुलवाया। कार खुलवाने के दौरान लेखपाल को भी बुलाया गया लेकिन लेखपाल के नहीं आया और उनकी जगह बेटा आया।
दो लाख रुपये की नगदी मिली है
कार में से फोरेंसिक विभाग की टीम ने एक थैले से पांच-पांच से नोटो की चार गड्डियां बरामद कर जब्त कर लिया है।