आगरालीक्स …आगरा में वैष्णो देवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पलटी, हादसे में दो की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल।
छत्तीसगढ़ के श्रद्धालु बस से वैष्णो देवी दर्शन करने गए थे, दर्शन करने के बाद छत्तीसगढ़ के लिए लौट रहे थे। शुक्रवार रात को आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिरोजाबाद क्षेत्र में बस अनियंत्रित हो कर एक्सप्रेस वे से नीचे पलट गई। हादसे के बाद चीख पुकार मचने पर यूपीडा के कर्मचारी और पुलिस पहुंच गई। ( Bus falls from Agra-lucknow expressway, Two Devotees returning from Vaishno Devi died)
हादसे में दो की मौत
यूपीडा और पुलिस ने बस में फंसे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला, बस में 60 से अधिक श्रद्धालु थे। हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सात साल के अमित और 18 साल के अंशु की मौत हो गई, दोनों की छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। घायलों का इलाज चल रहा है।