Agra News : Businessman 9th Standard daughter duped Rs 15 Lakh to Increase Social Media Followers in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा के एक कारोबारी की बेटी को चार छात्रों ने किया ब्लैकमेल, एक प्रतिष्ठित स्कूल की नौवीं की छात्रा घर से कैश निकालकर ब्लैकमेलरों को देती रही, सीसीटीवी से खुला मामला।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आगरा के कमला नगर के रहने वाले कारोबारी की बेटी एक प्रतिष्ठित स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। छह महीने पहले कारोबारी की बेटी इंटाग्राम का इस्तेमाल करने लगी, उसकी दोस्ती जगदीशपुरा के रहने वाले दो छात्रों से हो गई। छात्रों को जब पता चला कि छात्रा के पिता कारोबारी हैं तो उसे जाल में फंसाया, इंटाग्राम पर फालोअर बढ़ाने की कहकर उससे कुछ फोटो ले लिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फोटो लेने के बाद छात्रों ने छात्रा को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
कारोबारी की कोठी पर आकर छात्रा से ले जाने लगे कैश
इसके बाद छात्रों ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। वे कमला नगर स्थित कारोबारी की कोठी पर आने लगे, छात्रा उन्हें घर से कैश निकालकर देने लगी। उधर, अचानक से घर पर रखा कैश कम होने पर कारोबारी परेशान हो गए, उन्हें कुछ लोगों पर शक हुआ। इसके बाद उन्होंने सीसीटीवी से निगरानी शुरू कर दी।
सीसीटीवी से पकड़े गए छात्र
कारोबारी ने घर पर लगे सीसीटीवी पर नजर रखना शुरू कर दिया, चार दिन पहले दो युवक बाइक पर आए, उनकी बेटी एक लिफाफा लेकर गई और गेट पर खड़े युवकों को लिफाफा दे दिया। कारोबारी ने बेटी से पूछताछ की तो उसने पूरा मामला बता दिया।
कुछ कैश सहित अन्य सामान किया वापस
कारोबारी ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की, पुलिस ने जगदीशपुरा निवासी दोनों छात्र और उनके परिजनों को बुलाया। छात्रों ने बताया कि उनके दो और साथी हैं इसमें से एक की उम्र 21 साल है। छात्रों ने अपनी गलती मांगी, कुछ कैश सहित आईफोन आदि वापस कर दिया। कारोबारी ने भी कार्रवाई करने से इन्कार कर दिया।
छात्रों ने दिल्ली और मुंबई के क्लबों में की पार्टी
कारोबारी की बेटी से पैसे लेने के बाद छात्रों ने दिल्ली और मुंबई के क्लबों में खूब पैसे लुटाए, छात्र बाहर जाने लगे, जब उनके परिजनों ने पूछा तो कह दिया कि दोस्त पार्टी दे रहे हैं, वे ही खर्चा देंगे, इसलिए जा रहे हैं।
सांकेतिक फोटो