आगरालीक्स…. आगरा में इनर रिंग रोड पर हादसा, कार में फंसे व्यापारी की मौत, चार महीने पहले शादी हुई थी।
आगरा में इनर रिंग रोड पर सोमवार रात 2 बजे टोल प्लाजा के पास कैंटर ने कार में टक्कर मार दी, इससे कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने बमुश्किल कार सवार का शव बाहर निकाला, लेकिन तब तक कार सवार की मौत हो चुकी थी।
ससुराल जा रहे थे व्यापारी
कार सवार की शिनाख्त दीपक कुमार पुत्र जवाहर कुमार निवासी ग्रेटर नोएडा के रूप में हुई है, उनकी दिल्ली में दुकान थी और चार महीने पहले ही शादी हुई थी। वे ग्रेटर नोएडा से अपनी ससुराल कोलकाता जाने के लिए सोमवार को निकले थे। रात दो बजे इनर रिंड रोड पर कैंटर ने कार में टक्कर मार दी। कैंटर को मौके पर छोड़कर चालक भाग गया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
दीपक कुमार की हादसे में मौत की खबर पर परिजन आगरा आ गए। दीपक के बहनाई अमीश कुमार की तहरीर पर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।