First Test: Indian batsmen failed against Australia too, team was
Agra News : Businessman Rs 45 Lakh duped for admission in MBBS #agra
आगरालीक्स …आगरा में कारोबारी के बेटे का एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के लिए फर्जीवाड़ा, कारोबारी से 45 लाख रुपये वसूले।
आगरा के फतेहाबाद के रहने वाले कारोबारी के बेटे ने इस वर्ष नीट की परीक्षा दी है। नीट के तहत प्रवेश के लिए काउंसिलिंग चल रही है, ऐसे में कारोबारी के बेटे के पास फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को सरस्वती इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस कॉलेज, हापुड़ से बताया, कहा कि यह ट्रस्ट का कॉलेज है। ट्रस्ट के नाम पर पैसे जमा करने से निजी कोटे से प्रवेश दिलवा दिया जाएगा।
45 लाख रुपये दिए, मोबाइल बंद
कारोबारी अपने बेटे को लेकर एक सितंबर को विभूति खंड गोमती नगर पहुंचे, यहां पर सरस्वती इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस कॉलेज से मिलता जुलता बोर्ड लगा हुआ था। उन्हें लगा कि यह ट्रस्ट का ही कार्यालय है, उन्होंने प्रवेश के लिए 43 लाख के पांच चेक ट्रस्ट के नाम पर दिए और दो लाख रुपये कारोबारी से बैंक खातों में आनलाइन जमा कराए।
कॉलेज पहुंचे तो नहीं था सूची में नाम
कारोबारी अपने बेटे का प्रवेश दिलवाने के लिए उसे लेकर हापुड सरस्वती इंस्टीटयूट आफ मेडिकल साइंस कॉलेज पहुंचे। लेकिन कॉलेज की सूची में उनके बेटे का नाम नहीं था। वहां उन्हें एक और छात्र मिला उससे भी इसी तरह से 20 लाख रुपये की ठगी की गई थी। मोबाइल बंद हैं। इस मामले में पुलिय आयुक्त, आगरा से शिकायत की गई है।