Agra News: Cabinet minister’s strange statement regarding bull, came in discussion on social media…#agranews
आगरालीक्स…हमारी सरकार 7 साल की और सांड की उम्र 15—20 साल. आवारा सांड पुरानी सरकार की देन. हम तो पहले की सरकारों के धो रहे पाप….सांड़ पर कैबिनेट मंत्री का अटपटा बयान
आगरा पहुंचे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने सांड को लेकर कुछ अलग और अटपटा सा बयान दिया है. उनका यह बयान आज आगरा में चर्चा का विषय बना हुआ है. उनका कहना है कि हमारी सरकार को आए हुए अभी सात साल हुए हैं जबकि सांड की उम्र 15—20 साल की है. आवारा सांड पहले की सरकारों के देन है, कहा कि पहले की सरकारों के पाप हम लोग धो रहे हैं.

सांड पर इस तरह का बयान देकर अब वो चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनके बयानों पर लोग अपने ही अंदाज में कमेंट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनके इस बयान को अखिलेश यादव पर पलटवार मान रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ समय में अखिलेश यादव ने सांड को लेकर सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. वह सांडों के हमलों के वीडियो पोस्ट करते आ रहे हैं. हाल ही में अखिलेश यादव ने सरकार पर तंच कसते हुए कहा था कि लायन सफारी नहीं संभाल पा रहे तो कम से कम सांड सफारी बनाकर इन्हें संभाल लो.