Tuesday , 14 January 2025
Home आगरा Agra News : Car decoration for weddings is also in full swing in Agra…#agra
आगराटॉप न्यूज़

Agra News : Car decoration for weddings is also in full swing in Agra…#agra

आगरालीक्स…मंडप की तरह कार को संवार रहे फूल, रजनीगंधा और गुलदावरी पहली पसंद, यहां 1000 से 10000 में सजवाएं दूल्हे की गाड़ी

आगरा में इन दिनों शादियों का सीजन पूरे शबाब पर है। अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे। परफेक्शन लाने का काम वेडिंग प्लान कर रहे हैं। ऐसे में कार की सजावट भला कैसे अछूती रह सकती है। जो फूल वर—वधु के मंडप को महका रहे हैं वही फूल दूल्हे राजा की कार को भी संवार रहे हैं। आईए जानते हैं इस खबर में…

तोता का ताल पर विकास फूलों का काम करते हैं। उनकी दुकान पर फूल मालाएं तो बनती ही हैं साथ ही शादियों के सीजन में दूल्हे की कार को सजाने का काम बड़े स्तर पर किया जाता है। विकास बताते हैं कि उनके पास विभिन्न वैरायटी के फूल जैसे गुलाब, रजनीगंधा, ऑर्चर्ड से दूल्हे की गाड़ी को सजाया जाता है। कम बजट में 1000-1200 रुपये में गाड़ी सज जाएगी। वहीं, इसकी कोई सीमा नहीं है। गाड़ियों की सजावट पर आने वाला यह खर्च 10000 रूपये तक है। कुल मिलाकर फूलों की कीमत और जिसकी जैसी जेब। लाल गुलाब, रंगीन रिबन और एक आर्टिफिशियल फूल बुके लगाया जाता है।

इसी तरह अगर आपका बजट कम है और आप दूल्हे की कार को बेहतरीन तरह से सजाना चाहते हैं तो न्यू आगरा के मोड़ पर कई सजावट की दुकानें हैं। यहां के एक फूल विक्रेता ने बताया कि 2000 रूपये की रेंज में झालर वाला और फूलों की संख्या अधिक होती है। वहीं 3000 रूपए के रेंज में कस्टमर को आर्टिफिशियल और नेचुरल फूलों का कोंबो मिलता है जिससे दूल्हे की कार देखने में बहुत ही सुंदर लगती है।

शादियों के सीजन में लोग सबसे अधिक रजनीगंधा और गुलाब से गाड़ी सजना पसंद करते हैं। सबसे सस्ता फूल गेंदा का है। इसके अलावा गुलाब के फूल की कीमत 200 रूपये किलो, गाड़ी सजाने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे गुलदावरी की कीमत 300 रूपये किलो जबकि रजनीगंधा का फूल सबसे महंगा 500 रूपये किलो है। इसी के अनुसार गाड़ी की सजावट का खर्च आता है।

Related Articles

आगरा

Agra News: Narrator Dr. Sanjay Krishna Salil told the glory of Veda Purana in Bhagwat Katha….#agranews

आगरालीक्स…सत्कर्म के रास्ते में विघ्न, घबराएं नहीं आगे बढ़ते जाएं…आगरा में चल...

टॉप न्यूज़

Harsha Richhariya was seen as a Sadhvi in ​​Maha Kumbh

आगरालीक्स…महाकुंभ मेले से साध्वी वेश में यह सुंदर महिला सोशल मीडिया पर...

agraleaksआगरा

Agra Weather: Sunshine came out in Agra, relief from cold. the temperature also increased…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में धूप निकली, सर्दी से राहत. तापमान भी बढ़ा. जानें मकर...

आगरा

Dr. RM Malhotra’s last rites took place…#agranews

आगरालीक्स…प्रख्यात डाॅक्टर आरएम मल्होत्रा पंचतत्व में विलीन. ताजगंज विद्युत शवदाहगृह में हुआ...